धमकी मिलने के बाद भी शूटिंग कर रहे हैं सलमान खान, नहीं है किसी का भी डर, खुल्लम खुल्ला हो रही फिल्म की शूटिंग

Bollywood

 

बॉलीवुड के दबंग खान यानी कि सलमान खान पिछले कुछ वक्त से अपने निजी मामलों की वजह से लगातार चर्चाओं में शामिल रहे हैं। सलमान खान चर्चा में तब आए थे जब ऐश्वर्या राय के साथ उन्हें करन जोहर के जन्मदिन की पार्टी में एक साथ देखा गया था। हालांकि इसके बाद से ही सलमान खान के लिए मुसीबतें बढ़ती चली गई। दरअसल उनके पिता सलीम खान को कुछ गुंडों ने खत लिख कर यह धमकी दी कि वह उन्हें और सलमान खान को जान से मार देंगे। इस धमकी के मिलने के बाद ही सलीम खान ने तुरंत पुलिस से मदद मांगी थी। जिसके बाद सलमान खान के घर पुलिस की तैनाती कर दी गई है लेकिन हाल ही में सलमान खान को देखकर ऐसा बिल्कुल नहीं लग रहा कि उन्हें किसी से भी डर है। सलमान खान खुलेआम अपनी फिल्मों की शूटिंग कर रहे हैं।

फिल्म भाईजान में खुल्लम खुल्ला शूटिंग करते दिखे सलमान खान

सलमान खान की हाल ही में एक वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रही है जिसको देखकर लोग यह कह रहे हैं कि सलमान खान को यूंही बॉलीवुड का दबंग नहीं कहा जाता। कुछ दिनों पहले ही सलमान खान को खत के माध्यम से यह धमकी मिली है कि कुछ लोग उन्हें जान से मार देंगे। लेकिन ऐसा लगता है कि सलमान खान को इन सब बातों की कोई फिक्र नहीं है। क्योंकि हाल ही में सलमान अपनी आगामी फिल्म भाईजान की शूटिंग के सेट पर नजर आए हैं यही नहीं इस दौरान वह अपने कुल अंदाज में नजर आए हैं और बिना किसी सिक्योरिटी के सलमान खान इस फिल्म के शूटिंग करते हुए नजर आ रहे हैं। हालांकि हमेशा की तरह उनके फिल्म के सेट पर उनके बॉडीगार्ड शेरा उनके साथ मौजूद रहे हैं लेकिन सलमान को देखकर यह बिल्कुल नहीं लग रहा कि उनके ऊपर किसी की धमकी का कोई असर हुआ है।

सिद्धू मूसे वाला की हत्या के बाद दी गई थी सलमान खान को धमकी

 

पिछले दिनों ही पंजाब के लोकप्रिय गायक सिद्धूमूसेवाला की दिनदहाड़े कुछ अज्ञात गुंडों ने गोलीबारी करके उन्हें जान से मार दिया था। सिद्धू मूसे वाला के निधन के बाद ही कुछ लोगों ने सलमान खान को भी निशाने पर लेते हुए उन्हें धमकी भरा खत लिखा। खत में लिखा था कि सलमान खान का भी हश्र सिद्धू मूसे वाला की तरह ही कर देंगे जिसके बाद सलमान खान के घर की सिक्योरिटी बेहद सख्त कर दी गई। हालांकि इन धमकियों का सलमान खान के ऊपर कोई असर नहीं हुआ क्योंकि वह अपनी आगामी फिल्म भाईजान की शूटिंग में व्यस्त नजर आए। यही नहीं वह खुलेआम फिल्म के शूटिंग करते नजर आए उन्होंने सिक्योरिटी गार्ड को भी अपने साथ नहीं रखा। सलमान खान के इस रवैया को देखते हुए कुछ लोग कह रहे हैं कि यूं ही सलमान खान को बॉलीवुड का दबंग नहीं कहा जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *