पूर्व पति रितेश के आरोपों पर राखी सावंत ने किया पलटवार नकली गहने देने का लगाया आरोप

Bollywood

 

बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन यानी राखी सावंत आए दिन नए-नए विवादों को जन्म देती रहती है। हाल ही में राखी सावंत आईफा अवार्ड समारोह से शिरकत करके यहां भारत पहुंची हैं। यहां आते ही वह एक बार फिर से कंट्रोवर्सी में आने लगी है। कुछ दिनों पहले ही राखी सावंत सुर्खियों में इसलिए थी क्योंकि वह आदिल दुरानी नामक एक शख्स को डेट कर रही थी और उसके साथ वह खूब समय बिता रही थी। लेकिन राखी सावंत के आबूधाबी से भारत लौटते ही उनके पूर्व पति रितेश ने उनके ऊपर कई सनसनीखेज आरोप लगाए हैं। राखी सावंत के पति रितेश ने यह आरोप लगाए हैं कि राखी शादी के बाद घर में अपने मनमर्जी की काम करती थी यही नहीं वह उन्हें काफी टॉर्चर भी करती थी। अपने पति रितेश के आरोपों को खारिज करते हुए राखी सावंत ने भी उन्हें करारा बयान दिया है। आइए आपको बताते हैं राखी ने रितेश के इन आरोपों पर क्या पलटवार किया है।

अपने पति के आरोपों के बाद राखी सावंत ने भी किया पलटवार

बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सावंत ने भले ही बॉलीवुड की फिल्म में आज तक कोई काम ना किया हो लेकिन उसके बाद भी वह सुर्खियों में बने रहना अच्छे से जानती हैं। पिछले कुछ समय से एक अनजान शख्स के साथ रिलेशनशिप में रह रही राखी सावंत इन दिनों एक बार फिर से अपने पुराने रिश्ते की वजह से चर्चा में आ गई है। बिग बॉस के 12वे सीजन में रितेश के साथ नजर आने वाली राखी सावंत ने जब उन्हें तलाक दिया था तब यह कह कर उन्हें छोड़ा था कि रितेश दिमागी रूप से ठीक नहीं है। हालांकि राखी सावंत के आबूधाबी से आते ही उनके एक्स हसबैंड ने उनके ऊपर कई सनसनीखेज आरोप लगाए हैं जिसके जवाब में राखी सावंत ने भी कई आरोप लगाए हैं। आइए आपको बताते हैं इन दोनों पति-पत्नी के बीच हुए आरोपों और विवादों की वजह।

जब रितेश ने किया राखी सावंत के हरकतों का खुलासा तब राखी ने भी सुनाई खरी-खोटी, चांदी की पानी चढ़ा कर दी ज्वेलरी

राखी सावंत और उनके एक्स हस्बैंड के बीच में विवाद रुकने का नाम ही नहीं ले रहा। कुछ दिनों पहले ही राखी सावंत के एक्स हसबैंड रितेश ने यह खुलासा किया कि राखी सावंत आए दिन उन्हें मेंटली टॉर्चर करती थी जिसकी वजह से उन्होंने उसे तलाक दे दिया था। रितेश के इस बयान के बाद अब राखी सावंत ने भी जमकर रितेश को खरी-खोटी सुनाई है। राखी सावंत ने कहा कि रितेश जब भी उन्हें कोई गिफ्ट देते थे तब वह उस पर चांदी का पानी चढ़ा कर देते थे ताकि वह गिफ्ट महंगी लगे। राखी सावंत के इस बयान के बारे में रितेश की तरफ से कोई भी जवाब नहीं आया है लेकिन यह कहना गलत नहीं होगा कि राखी सावंत को सुर्खियों में बने रहना बहुत अच्छे तरीके से आता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *