केके के निधन से हिला बॉलीवुड,इन बड़े सितारों ने जताया शोक

Bollywood

सिनेमाजगत के सर्वश्रेष्ठ गायकों में शुमार केके अब हमारे बीच नहीं रहे। सिर्फ 53 वर्ष की उम्र में ही वह अपनी सुरो का जादू बिखेर कर चले गए और अपने पीछे अपनी यादें छोड़ गए। केके बीते रात मंगलवार को कोलकाता में अपने लाइव परफॉर्मेंस के लिए मौजूद थे जहा उनके साथ यह घटना हो गई। केके सिर्फ एक शानदार गायक ही नहीं बल्कि एक शानदार व्यक्तित्व के स्वामी भी थे। केके के इस निधन पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शोक व्यक्त किया और उन्होंने कहा की केके के निधन से सिनेमा जगत को एक अपूरणीय क्षति हुई है और उनके स्थान को भरना संभव नहीं है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा गृह मंत्री अमित शाह ने भी शोक जताया है। महज 53 सालो के केके बॉलीवुड के लगभग सभी सितारों के फिल्मों में अपनी आवाज का जादू बिखेर चुके थे। अजय देवगन से लेकर सलमान खान जैसे बड़े सितारों ने कृष्ण कुन्नथ उर्फ केके के निधन पर क्या बयान दिया आइए आपको बताते है।

बॉलीवुड के इन बड़े सितारों ने जताया केके के निधन पर शोक

केके के निधन के बाद उनके फैंस की तरह ही बॉलीवुड के स्टार्स भी बेहद हैरान है। लोगो को यह यकीन ही नहीं हो रहा की महान गायक को लिस्ट में शुमार केके अब हमारे बीच नहीं रहे हैं। केके न सिर्फ एक शानदार गायक थे बल्कि वह शानदार व्यक्तित्व के स्वामी भी थे।

केके के निधन पर गायक शंकर महादेवन ने लिखा, स्तब्ध हु यकीन नही हो रहा की आप हमे छोड़ कर जा चुके हो, शंकर महादेवन के अलावा बॉलीवुड की मशहूर गायिका श्रेया घोषाल ने लिखा, मैं इस खबर पर यकीन नही कर पा रही हु इसको विश्वास करना सच में बेहद मुश्किल है। इन गायकों के अलावे बॉलीवुड के बड़े सितारों ने भी अपनी राय प्रकट की है आइए बताते है केके की इस निधन पर क्या कहा बॉलीवुड के बड़े सितारों ने।

अक्षय कुमार से लेकर इन बड़े सितारों ने केके के निधन पर कही यह बड़ी बात

महज 53 वर्ष की उम्र में ही मशहूर गायक केके के निधन के बाद पूरा बॉलीवुड जगत सदमे में है। इमरान हाशमी से लेकर सलमान खान तक के फिल्मों में अपनी सुरो का जादू बिखेरने वाले केके के निधन पर कई बड़े सितारों ने अपनी संवेदनाएं जाहिर की है। केके के निधन पर लिखते हुए अजय देवगन ने कहा- लाइव परफॉर्मेंस के तुरंत बाद उनके निधन की खबर आई जो बहुत डरावनी है ,मेरे कई फिल्मों में उन्होंने गाने गाए थे उनकी कमी महसूस हो रही है, अजय देवगन के अलाव अक्षय कुमार ने लिखा – आपके आकस्मिक निधन पर हैरान हु और दुखी भी ओम शांति।

केके के निधन पर सलमान खान ने भी शोक व्यक्त करते हुए लिखा – जिनके गानों ने हमे प्यार करना सिखाया वो अब हमारे बीच नहीं रहे ओम शांति। केके के निधन पर छोटे पर्दे की स्टार मुनमुन दत्ता उर्फ बबिता जी ने लिखा – यह बेहद हैरान करने वाली खबर है मेरे लिए भी और सभी संगीत प्रेमियों के लिए भी। केके की निधन सच में बॉलीवुड के लिए अपूरणीय क्षति है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *