दक्षिण भारत की फिल्में इन दिनों हिंदी भाषा में बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है। पिछले कुछ समय के रिकॉर्ड को उठाकर देखा जाए तो दक्षिण भारत की बड़ी फिल्म ने बहुत बढ़िया व्यवसाय किया है।
बड़े बजट की बनने वाली यह फिल्में दर्शकों के दिलों दिमाग पर हावी रही है यही वजह है कि अब इस फिल्म के मेकर्स पर इसके अगले पार्ट को ग्रैंड बनाने की बड़ी जिम्मेवारी आ गई है। 2021 में रिलीज हुई अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा जिस ने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड को धराशाई किया इस फिल्म के दूसरे पार्ट की तैयारी शुरू हो गई है।
इस फ़िल्म ने पहले पार्ट में बेहतरीन प्रदर्शन किया था लेकिन इसके रिकॉर्ड तोड़ कमाई को 3 महीने बाद ही फिल्म केजीएफ 2 ने तोड़ दिया था लेकिन अब पुष्पा के मेकर्स इस फ़िल्म को केजीएफ भी बड़ा बनाने की सोच रहे हैं।
अल्लू अर्जुन का दिखेगा एक्शन अवतार, फिल्म में नजर आएंगे यह सितारे
फिल्म पुष्पा के पहले पार्ट में मुख्य भूमिका निभाने वाले अल्लू अर्जुन फिल्म के दूसरे भाग में भी अपने एक्शन अवतार में नजर आएंगे ऐसा खुद फिल्म के डायरेक्टर ने खुलासा किया है। उन्होंने कहा है कि पहले भाग में अल्लू अर्जुन ने जिस तरह के एक्शन सीन किए हैं अगले भाग में उससे भी अलग लेवल पर फिल्म की शूटिंग की जाएगी।
फ़िल्म के निर्देशक ने बताया कि हम बेहद खुश हैं कि दर्शकों को यह फिल्म बेहद पसंद आ रही है और वह फ़िल्म के दूसरे भाग का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फ़िल्म के मेकर्स ने बताया कि हम अपने दर्शकों को ज्यादा दिनों का इंतजार नहीं करवाएंगे आपको बता दें कि अल्लू अर्जुन ने हाल ही में पुष्पा के रिलीज डेट की संभावना जताई थी आइए आपको बताते हैं अल्लू अर्जुन के पुष्पा 2 की रिलीज डेट और स्टार कास्ट के बारे में।
फिल्म पुष्पा 2 में नजर आ सकते हैं बॉलीवुड के कई स्टार
पिछली कुछ हिट हुई दक्षिण भारत के फिल्मों में बॉलीवुड के कलाकारों का जलवा रहा है चाहे वह फिल्म केजीएफ हो या फिर आरआरआर। इन फिल्मों में बॉलीवुड के कलाकारों ने भी अपनी एक अलग छाप छोड़ी है बताया जा रहा है कि अल्लू अर्जुन की आगामी फ़िल्म पुष्पा2 में भी बॉलीवुड के मुख्य कलाकारों का रोल हो सकता है इन कलाकारों में फिलहाल संजय दत्त और अमिताभ बच्चन का नाम सामने आ रहा है।
हालांकि अमिताभ बच्चन की तरफ से इसकी कोई पुष्टि नहीं की गई है लेकिन बॉलीवुड के यह दो सितारे अगर इस फिल्म से जुड़ते हैं तब इतना तय है कि यह फ़िल्म केजीएफ 2 के रिकॉर्ड को धराशाई कर देगी। अल्लू अर्जुन ने हाल ही में इस फिल्म के रिलीज डेट को भी बताया उन्होंने कहा कि यह फिल्म 2023 के अंत तक रिलीज हो जाएगी बहुत ही जल्द इस फिल्म की शूटिंग भी शुरू होने वाली है।