बॉलीवुड में इन दिनों रीमेक का दौर चल रहा है, फिल्म के निर्देशक अपनी पिछली रिलीज हुई फिल्म की सफलता को भुनाने के लिए अक्सर पुराने फिल्मों का रीमेक बनाते आए है। हाल ही में कार्तिक आर्यन की रिलीज हुई फिल्म भूल भुलैया 2 भी अक्षय कुमार के आए हुए फिल्म भूल भुलैया की रीमेक थी। इस फिल्म ने सफलता के झंडे गाड़ दिए। यह फिल्म 2022 में बॉलीवुड की तरफ से पहली फिल्म बनी जिस ने 100 करोड़ से ऊपर की कमाई की। बॉलीवुड में पिछले कुछ समय से रीमिक्स फिल्मों को खूब सफलता मिली है इसी तर्ज पर अब सुनने में आ रहा है कि शाहिद कपूर बहुत ही जल्द अपनी सबसे सुपरहिट फिल्म कबीर सिंह के सीक्वल पर काम करने वाले हैं यही नहीं इस फिल्म की शूटिंग भी बहुत जल्दी शुरू होने वाली है। आइए आपको बताते हैं कि कबीर सिंह के रीमेक में कौन-कौन से स्टार नजर आने वाले हैं।
ब्लॉकबस्टर कबीर सिंह के रीमेक पर शुरू हुआ काम, यह सितारे नजर आएंगे फिल्म के रीमेक में
बॉलीवुड में चॉकलेट बॉय के नाम से मशहूर शाहिद कपूर काफी लंबे समय से फिल्म इंडस्ट्री में टिके हुए हैं लेकिन उनकी सबसे सफल फिल्म कबीर सिंह जो 2019 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म से शाहिद में सफलता के नए आयाम छुए थे। इस फिल्म से पहले कभी भी शाहिद कपूर की फिल्म ने 100 करोड़ का आंकड़ा नहीं छुआ था। लेकिन शाहिद के इस कबीर सिंह के किरदार को इतना पसंद किया गया था कि लोगों ने उनकी इमेज ही कबीर सिंह की बना कर रख दी। इस फिल्म में शाहिद कपूर के साथ कियारा आडवाणी मुख्य भूमिका में नजर आई थी और इन दोनों के मिलने और बिछड़ने की कहानी इस फिल्म में दिखाई गई थी। बताया जा रहा है कि इस फिल्म की सफलता को शाहिद कपूर दोहराना चाहते है और इसलिए इस फिल्म के सिक्वल बनाने की बात चल रही है।
कबीर सिंह के सीक्वल में नजर आने वाले है यह बड़े सितारे
2019 में शाहिद कपूर की आई फिल्म कबीर सिंह बड़े पर्दे पर बेहद कामयाब रही थी शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी किया लव स्टोरी दर्शकों को खूब पसंद आई थी शाहिद कपूर अब बहुत ही जल्दी सुन के सीक्वल की शूटिंग की शुरुआत करने वाले हैं बताया जा रहा है कि इस फोन की शुरूआत वहीं से होगी जहां से फिल्म के पहले भाग की समाप्ति हुई थी इस फिल्म के स्टार कास्ट की बात करें तो कुछ युवा सितारे इस फिल्म में नजर आने वाले हैं। शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी के अलावा इस फिल्म में अनन्य पांडे के जुड़ने की संभावनाएं सामने नजर आ रही हैं। इसके अलावा कार्तिक आर्यन भी इस फिल्म का अहम हिस्सा हो सकते हैं। इन स्टार्स के जुड़ने के बाद यह उम्मीद की जा रही है कि कबीर सिंह 2 ब्लॉकबस्टर हिट साबित होने वाली है। बहुत ही जल्द इस फिल्म के शूटिंग की शुरुआत होने वाली है तब इसके स्टार कास्ट की घोषणा की जाएगी।