90 के दशक के सुपरस्टार गोविंदा लंबे वक्त से फिल्मी पर्दे पर नजर नहीं आए है। भले ही गोविंदा लंबे वक्त से फिल्मी पर्दे पर नजर नहीं आए हो लेकिन इसके बावजूद भी वह सुर्खियों में बने रहते हैं। पिछले साल गोविंदा सुर्खियों में तब आए थे जब उन्होंने अपने भांजे कृष्णा के ऊपर बेज्जती करने का आरोप लगाया था। गोविंदा ने कृष्णा के ऊपर यह आरोप लगाया था कि अपने शो पर बुलाकर कृष्णा ने उनका काफी मजाक उड़ाया है जिस वजह से वह बेहद निराश हैं। गोविंदा का कहना था कि मैंने कृष्णा को अपनी गोद में खिलाया है लेकिन कृष्णा आज पब्लिसिटी के लिए मेरा ही मजाक बनाने पर उतारू हो चुका है। कृष्ण को जब इस बात का पता चला था तब उन्होंने गोविंदा से माफी भी मांगी थी लेकिन इस माफीनामा के बाद गोविंदा का एक और बड़ा बयान सामने आया है।
माफी मांगने के बाद भी कृष्णा कर रहे हैं गोविंदा के साथ ऐसी हरकत
गोविंदा एक समय में बॉलीवुड के सबसे बड़े कलाकार माने जाते थे। बताया जाता है कि गोविंदा एक साथ 50 फिल्में साइन किया करते थे। लेकिन उनके गलत आचरण और रवैया की वजह से कई निर्देशकों ने उनके साथ फिल्मों में काम करना कम कर दिया था। जिसके बाद गोविंदा की लोकप्रियता धीरे-धीरे गिरती चली गई। हालांकि 2004 में सलमान खान ने उन्हें अपनी फिल्म पार्टनर में एक मौका दिया था लेकिन बताया जाता है कि गोविंदा फिल्म के सेट पर अपनी लेटलतीफी के लिए मशहूर है और इसी वजह से कोई भी फिल्म निर्देशक उनके साथ काम करना नहीं चाहता। पिछले कुछ समय से गोविंदा और उनके भांजे के बीच में मनमुटाव की खबरें सामने आती रही है हालांकि यह खबरें तब शांत हो गई थी जब कृष्णा ने अपने शो पर उन्हें बुलाकर सबके सामने उनसे माफी मांगी थी लेकिन अब गोविंदा ने फिर से कृष्ण के बारे में बड़ा खुलासा किया है।
कैमरे के ऑफ होते ही कृष्णा फिर से बनाने लगे थे मेरा मजाक गोविंदा का बड़ा खुलासा
बॉलीवुड के सुपरस्टार रह चुके गोविंदा ने हाल ही में अपने भांजे कृष्णा के ऊपर एक आरोप लगाया है। पिछले कुछ समय से गोविंदा और कृष्णा के बीच में मनमुटाव चल रहा था। जिसके बाद कृष्णा ने अपने शो में गोविंदा को बुलाकर उनसे माफी भी मांगी थी। बताया जाता है कि उसके बाद ऐसा लग रहा था कि गोविंदा और कृष्णा के बीच सबकुछ ठीक हो गया है लेकिन गोविंदा ने हाल ही में एक और खुलासा किया है। जिसमें उन्होंने यह कहा है कि कृष्णा अपने शो की लोकप्रियता के लिए मुझसे माफी मांग रहा था और जैसे ही इस शो का कैमरा बंद हुआ वह फिर से मेरा मजाक बनाने लगा गोविंदा यह बोलते हुए बेहद भावुक नजर आ रहे थे। गोविंदा ने बताया कि कृष्ण को मैंने अपनी गोद में खिलाया है और आज वह मेरे साथ ऐसी हरकतें कर रहा है इसकी मैंने कभी कल्पना भी नहीं की थी।