बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानी कि अक्षय कुमार की फिल्म सम्राट पृथ्वीराज चौहान पिछले शुक्रवार को सिनेमाघरों में तमाम विवादों के बीच रिलीज हो गई। इस फिल्म को रिलीज होने से पहले ही कई विवादों का सामना करना पड़ा था। सबसे पहले इस फिल्म के नाम को लेकर कई लोगों ने आपत्ति जताई थी जिसके बाद फिल्म के मेकर्स ने फिल्म के नाम में बदलाव कर दिए थे। फिल्म के नाम में बदलाव के बाद लोगों ने फिल्म के ट्रेलर को बिल्कुल भी पसंद नहीं किया। कई लोगों का यह कहना था कि अक्षय कुमार सम्राट पृथ्वीराज चौहान की भूमिका को सही ढंग से नहीं निभा पाएंगे इसी वजह से इस फिल्म के ट्रेलर के बाद बॉयकॉट की मांग उठने लगी। बाहरहाल यह फिल्म आखिरकार सिनेमाघरों में रिलीज हुई और पहले दिन इस फिल्म ने सिर्फ 10 करोड़ की कमाई की। 300 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म में पहले दिन जब 10 करोड़ की कमाई की थी तब कई लोगों ने इसे फ्लॉप करार दे दिया था लेकिन पहले सप्ताह में यह फिल्म अब धीरे-धीरे वापसी करती हुई दिख रही है और वीकेंड पर अभी तक इस फिल्म ने बढ़िया कलेक्शन किया है।
माउथ पब्लिसिटी के कमाल से अक्षय की फिल्म ने पकड़ी रफ्तार
अक्षय कुमार की फिल्म पृथ्वीराज चौहान सिनेमाघरों में शुक्रवार को रिलीज हो गई। रिलीज होने के साथ ही इसके ऊपर मिली-जुली प्रतिक्रिया देखने को मिली। ट्रेलर को देखकर फिल्म को बॉयकॉट करने वाले लोगों के लिए अक्षय कुमार ने कहा कि एक बार आप थिएटर में भी देख लो। इस फिल्म को थिएटर में देखने वाले दर्शकों ने फिल्म को काफी अच्छा बताया। उन्होंने बताया कि अक्षय कुमार की अदाकारी इस फिल्म में शानदार है साथ ही बैकग्राउंड म्यूजिक और वीएफएक्स भी शानदार है। पहले दिन इस फिल्म ने सिर्फ 10 करोड़ की कमाई की थी। वही कयास यह लगाए जा रहे थे इस फिल्म को पूरे 1 वीकेंड मिलना था क्योंकि अगले शुक्रवार को कोई भी फिल्म रिलीज नहीं होने जा रही है इस वजह से अक्षय कुमार की इस फिल्म को कमाई करने का काफी मौका मिलेगा। आइए आपको बताते हैं अक्षय कुमार की फिल्म ने 3 दिन में कितने करोड़ की कमाई की है।
रविवार को पृथ्वीराज चौहान ने दिखाया कमाल, अक्षय की फिल्म ने पकड़ी रफ्तार
अक्षय कुमार की फिल्म सम्राट पृथ्वीराज चौहान धीरे-धीरे अब बढ़िया प्रदर्शन कर रही है। जैसे जैसे दर्शक इस फिल्म को देख रहे हैं वैसे ही माउथ पब्लिसिटी के जरिए फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। सम्राट पृथ्वीराज चौहान को पूरे एक सप्ताह का समय मिला है जिस वजह से यह उम्मीद जताई जा रही है कि यह फिल्म धीरे-धीरे अपने रफ्तार को और बढ़ाएगी क्योंकि जितने भी दर्शक इस फिल्म को देखकर वापस लौट रहे हैं वह फिल्म की तारीफ करते हुए नजर आ रहे हैं, साथ ही इसमें अक्षय कुमार की अदाकारी को भी खूब सराहा जा रहा है। कई लोग तो यह बोलते नजर आए की अक्षय ने सम्राट पृथ्वीराज चौहान के किरदार की भूमिका के साथ न्याय किया है।