आभा पॉल की यह 5 वेब सीरीज भूल से भी मत देख लेना परिवार के सामने, आभा पॉल ने इन वेब सीरीज में पार कर दी सारी हदे

Entertainment

बॉलीवुड के अलावे कई ऐसे कलाकार हैं जिन्होंने छोटे पर्दे और ओटीटी प्लेटफार्म पर अपनी अदाकारी से लाखों लोगों का दिल जीता है। भले ही इन कलाकारों को ज्यादा लाइमलाइट ना मिली हो लेकिन अपनी परफॉर्मेंस से यह दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब होते हैं। हम बात कर रहे हैं ओटीटी प्लेटफॉर्म की नायिका आभा पॉल के बारे में जो ज्यादातर अतरंगी फिल्मों में काम करने के लिए पहचानी जाती हैं। आभा पॉल ज्यादातर वेब सीरीज में ही काम करती हुई नजर आती है आज हम आपको बताने जा रहे हैं आभा पॉल के पांच वेब सीरीज के बारे में जिन्हें किसी के साथ ना देखा जाए वही बेहतर है।

गंदी बात

एम एक्स प्लेयर पर प्रसारित होने वाले इस वेब सीरीज को खूब पसंद किया जाता है इस सीरीज में आभा पॉल नायिका की भूमिका में दिखती हैं। वेब सीरीज गंदी बात का अब तक तीन सीजन रिलीज हो चुका है जिसमे आभा पॉल के किरदार को लोग खूब पसंद करते हैं इस वेब सीरीज में इतनी अतरंगी दृश्य है कि इन्हें किसी के साथ बैठकर देखा नहीं जा सकता इसलिए इसे अकेले में ही देखने की कोशिश करें।

मस्तराम

एम एक्स प्लेयर पर प्रसारित होने वाले इस सीरीज में भी उन्होंने कई अतरंगी दृश्य दिए हैं। इस वेब सीरीज की कहानी एक ऐसे लेखक के इर्द गिर्द घूमती है जो अपने आस पड़ोस में रहने वाली शादीशुदा महिलाओं से प्यार कर बैठता है और उनके साथ हसीन ख्वाब देखता है। इस सीरीज में आभा पॉल के अतरंगी दृश्य की भरमार है। एम एक्स प्लेयर पर प्रसारित होने वाले इस शो को लोग खूब पसंद करते हैं

हाय तौबा

ओटीटी प्लेटफार्म कुकू पर प्रसारित होने वाले वेब सीरीज हाय तौबा में आभा पौल ने मुख्य नायिका की भूमिका निभाई है। यह वेब सीरीज एक ऐसे महिला पर आधारित है जिसका पति विदेशों में नौकरी करता है और उसकी पत्नी अकेले घर पर रहती है। इस वेब सीरीज का कई बार विरोध भी हो चुका है।

लोलिता पीजी

लोलिता पीजी एम एक्स प्लेयर पर प्रसारित होने वाले वेब सीरीज में आभा पॉल ने ललिता का किरदार निभाया है जो अपने घर में पीजी रेंट पर लगाती है। इसमें दिखाया गया है कि कैसे एक महिला अपने गृहस्थ जीवन में खुशियों के लिए किसी दूसरे से संबंध बना लेती है। ललिता का किरदार निभाने वाली आभा पॉल इस दृश्य में बेहद अच्छी लगी है, लेकिन भूल कर भी इसे किसी के साथ देखने का जोखिम ना उठाए क्युकी इसमें अश्लील दृश्य बहुत सारे है।

कामसूत्र थ्रीडी

इस वेब सीरीज को फ्रांस में हो रहे 75वे कान फिल्म महोत्सव में भी पुरस्कार से नवाजा जा चुका है। इस वेब सीरीज में आभा पौल मुख्य भूमिका में नजर आई हैं और इसमें दिखाया गया है कि कैसे एक औरत अपनी सूझबूझ और सामर्थ्य के दम पर अपने घर गृहस्ती को चलाती है। इस वेब सीरीज में भी कई अश्लील सीन्स है लेकिन उसके बावजूद भी यह सीरीज सभी लोगों तक एक संदेश पहुंचाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *