विवादों के बावजूद भी अक्षय कुमार की फिल्म सम्राट पृथ्वीराज चौहान ने की रिकॉर्ड तोड़ कमाई 

Bollywood

 

अक्षय कुमार की फिल्म सम्राट पृथ्वीराज चौहान शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई। इस फिल्म के रिलीज होने से पहले इसके नाम को लेकर काफी विवाद हो रहे थे आपको बता दे कि राजस्थान के करणी सेना वाले इस फिल्म के नाम से खुश नहीं थे। वह चाहते थे कि पृथ्वीराज चौहान के बजाय इस फिल्म का नाम सम्राट पृथ्वीराज चौहान होना चाहिए वरना इस रिलीज नहीं होने दिया जाएगा। हालांकि इस फिल्म के मेकर्स ने उनकी बात मान ली और इस फिल्म का नाम सम्राट पृथ्वीराज चौहान कर दिया। इस फिल्म के नाम को दो बार बदला गया। इस फिल्म का विवाद इस फिल्म के ट्रेलर के साथ ही शुरू हो गया था लेकिन जैसे ही यह फिल्म रिलीज हुई है इसकी कमाई ने लोगों को हैरान कर दिया है। किसी ने भी यह नहीं सोचा था कि अक्षय कुमार की फिल्म बढ़िया कमाई कर पाएगी। लेकिन फिल्म के पहले दिन की कमाई ने लोगों को हैरत में डाल दिया है।

पहले दिन ही छाया अक्षय कुमार के सम्राट पृथ्वीराज चौहान का जादू

अक्षय कुमार की फिल्म पृथ्वीराज चौहान सिनेमाघर में शुक्रवार को रिलीज हो गई। जैसा कि उम्मीद थी कि यह फिल्म फ्लॉप होगी लेकिन रिलीज होते ही हुआ इसके ठीक उलट। बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होते ही इस फिल्म को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिलने लगा। पृथ्वीराज चौहान के पहले दिन सिनेमाघरों में काफी भीड़ देखने को मिली जिसको देखकर ऐसा लग रहा है कि दर्शकों को यह फिल्म खूब पसंद आ रही है। सम्राट पृथ्वीराज चौहान के पहले दिन की कमाई की बात करें तो इस फिल्म ने तकरीबन ₹11 करोड़ से ऊपर की कमाई कर ली है जिस तरह से इस फिल्म को लेकर विवाद चल रहा था उस हिसाब से अगर कमाई को देखा जाए तो यह फिल्म बढ़िया प्रदर्शन कर रही है। अभी इस फिल्म को अभी दो वीकेंड और मिलने हैं क्योंकि अभी आने वाले सप्ताह में कोई भी बड़ी फिल्म रिलीज नहीं होने वाली है इससे यह उम्मीद है कि आने वाले समय में इस फिल्म की कमाई और भी बेहतर होगी।

 

अक्षय के लुक को किया गया पसंद नहीं दिखाई ओवरएक्टिंग

अक्षय कुमार के सम्राट पृथ्वीराज चौहान के ट्रेलर के बाद से ही अक्षय कुमार के लुक को लोगों ने नापसंद कर दिया था। लोगों का मानना था कि सम्राट पृथ्वीराज चौहान के किरदार के साथ अक्षय कुमार न्याय नहीं कर पाएंगे लेकिन जैसे ही यह फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हुई और इसका पहला शो देखा तब सभी दर्शक अक्षय कुमार की खूब प्रशंसा करते नजर आए। दर्शकों ने बताया कि सम्राट पृथ्वीराज चौहान के किरदार को अक्षय कुमार ने शानदार तरीके से निभाया है। साथ ही दर्शकों ने कहा कि बैकग्राउंड म्यूजिक और वीएफएक्स को बेहद शानदार दिखाया गया है। उम्मीद की जा रही है कि अक्षय कुमार की यह फिल्म 2022 की सबसे बड़ी फिल्म बनेगी और बॉक्स ऑफिस पर कमाई के सारे रिकॉर्ड को धराशाई कर देगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *