बॉलीवुड की चर्चित कपल में शुमार विकी कौशल और कैटरीना कैफ को फैंस एक साथ देखना बेहद पसंद करते हैं। पिछले साल दिसंबर में शादी के बंधन में बंधा यह कपल आए दिन अपनी तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट करता रहता है। विकी कौशल और कैटरीना कैफ को एक दूसरे के साथ देख कर ऐसा लगता है जैसे यह दोनों एक दूसरे के लिए ही बने हुए हैं। कैटरीना कैफ और विकी कौशल की शादी के बाद से ही लोग इन दोनों स्टार्स की तुलना करते हुए नजर आए हैं। आई। कई लोग मानते हैं कि कैटरीना कैफ विकी कौशल से हर मायने में आगे है चाहे बात संपत्ति की हो या फिर स्टारडम की। आइए आज आपको हम बताते हैं की विकी और कैटरीना में ज्यादा अमीर कौन है
विकी कौशल
विकी कौशल को 2019 में फोर्ब्स इंडिया के टॉप 100 सितारों की सूची में शुमार किया गया था। इस सूची में यह बताया गया था कि विकी सालाना ₹30 करोड़ रुपए कमाते हैं हालांकि उनके फिल्मों के रिकॉर्ड को उठाकर देखा जाए तो उनके पास फिलहाल कुल संपत्ति ₹220 करोड़ थी। बात करें उनके ब्रांड एंडोर्समेंट की तो वह रिलायंस ट्रेंड के साथ पिछले साल ही जुड़े हैं। उसके अलावा हैवेल्स इंडिया और ओप्पो मोबाइल का भी ब्रांड प्रमोट करते नजर आते हैं। विकी कौशल ब्रांड प्रमोशन के लिए तीन से पांच करोड़ रुपए चार्ज करते हैं। बात करते हैं विकी कौशल के कार कलेक्शन का तो पिछले कुछ सालों से उन्होंने अपने कार के शौक को काफी बढ़ा दिया है। विकी कौशल के पास mercedes-benz के साथ जीएलसी और महंगी कारें पड़ी हुई है। विकी कौशल के बाद अब बात करते हैं कैटरीना कैफ के संपत्ति की
कैटरीना कैफ
फोर्ब्स के अनुसार कैटरीना कैफ की कुल संपत्ति करीब डेढ़ सौ करोड़ रुपए है और उसके अलावा कैटरीना कैफ की एनुअल इनकम 30 से ₹40 करोड़ रुपए की बताई जाती है। कैटरीना कैफ बॉलीवुड की ए लिस्ट एक्ट्रेस हैं और उनके बारे में कहा जाता है कि वह बॉलीवुड की एकलौती ऐसी हीरोइन है जो अपनी एक फिल्म के लिए ₹10 करोड़ रुपए चार्ज करती है। कैटरीना कैफ के कार कलेक्शन की बात करें तो उनकी गराज में गाड़ियों की भरमार है। उनके पास ऑडी Q7 मर्सिडीज जैसी महंगी गाड़ियां उनके गैरेज में रहती है। कैटरीना के फ्लैट्स की बात करें तो उन बांद्रा में उनका 3BHK फ्लैट है जिसकी कीमत तकरीबन ₹10 करोड़ रुपए हैं इसके अलावा लोखंडवाला में भी कैटरीना कैफ की एक ₹20 करोड़ की संपत्ति है। भारत के अलावा कैटरीना कैफ का लंदन में एक फार्महाउस है जिसकी कीमत तकरीबन ₹7 करोड़ रुपए है। कुल मिलाकर देखा जाए तो कैटरीना कैफ विकी कौशल से कमाई और संपत्ति के मामले में काफी आगे है इसके बावजूद भी यह दोनों सितारे एक दूसरे के साथ बेहद खुशी खुशी मिल जुल कर रहते हैं।