राजस्थान के इस मंदिर की नींव घी से हुई थी तैयार, आज भी निकलता है मंदिर की नींवो से घी

Uncategorized

[ad_1]

आमतौर पर मंदिरों की नींव पानी व रेत डालकर भरी जाती है लेकिन राजस्थान के बीकानेर में एक ऐसा मंदिर है जिसकी नीव देशी घी से भरी गई है।

भांडाशाह जैन मंदिर

सुनने में भले ही अजीब लग रहा हो लेकिन इस मंदिर के निर्माण के समय नीव में एक या दो किलो घी नहीं बल्कि 40 हजार किलो घी डाला गया।

भांडाशाह जैन मंदिर के कीजिए दर्शन ... शुद्ध देशी घी से रखी गई थी इस मंदिर की नींव

लाल और पीले पत्थरो से 03 मंजिला बना भांडाशाह जैन मंदिर की नीव 1525 में सेठ भांडाशाह ने रखी। इस मंदिर को देखने के लिए देश-विदेश से सैलानी आते है।

भांडाशाह जैन मंदिर के कीजिए दर्शन ... शुद्ध देशी घी से रखी गई थी इस मंदिर की नींव

मंदिर के ट्रस्ट ने बताया कि मंदिर के निर्माण के 500 साल बाद भी मंदिर का फर्श आज भी चिकना रहता है।

इससे यह प्रतीत होता है कि इस मंदिर के फर्श से घी निकलता है। इस मंदिर का निर्माण भांडाशाह नाम के एक घी के व्यापारी ने शुरू करवाया था।

SPECIAL : थार के रेगिस्तान में 534 साल पहले बना ये जैन मंदिर...जिसकी नींव पानी से नहीं, देसी घी से भरी गई थी, bhandanshah-jain-temple-of-bikaner-whose-foundation-was-filled-with ...

मंदिर का निर्माण भांडाशाह ओसवाल ने करवाया था जो घी के व्यापारी थे।

जब मंदिर का निर्माण को लेकर बैठक मंदिर बनाने वाले ठेकेदार के साथ चल रही थी तब दुकान में रखे घी के पास एक मक्खी गिर कर मर गई तो सेठ ने मक्खी को उठाकर अपने जूते पर रगड़ लिया और मक्खी को दूर फेंक दिया।

भांडाशाह ओसवाल ने पानी की जगह घी से किस मंदिर का निर्माण करवाया था और क्यों? - Quora

पास बैठा ठेकेदार ने यह सब देखकर आश्चर्यचकित हो गया इसके बाद ठेकेदार ने सेठ की परीक्षा लेने की ठानी।

फिर ठेकेदार ने सेठ से बोला कि मंदिर को सैकड़ों वर्ष तक मजबूती के लिए घी का उपयोग उचित होगा। सेठ ने घी का प्रबंध करना शुरू किया।

jain temple bikaner 40 thousand ghee used in construction

जब मंदिर का निर्माण शुरू हो रहा था तब सेठ ने मंदिर की नीव में घी डालना शुरू किया और यह सब देखकर ठेकेदार आश्चर्यचकित हो गया।

500 वर्ष पुराने प्राचीन जैन मंदिर भांडाशाह का जीर्णोद्वार कार्य पूर्ण - Jain24

तभी सेठ से माफी मांगी और कहा कि मैं तो आपकी परीक्षा ले रहा था। इसके बाद सेठ ने कहा कि यह घी मैंने भगवान के नाम पर दान कर दिया। इसका उपयोग तो मंदिर निर्माण की नीव में लेना ही होगा।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *