राजस्थान की बेटी मूमल के बाद 11 साल की रेणुका भी हुई वायरल, लगाती है शानदार शॉट, फिदा हुए लोग

Uncategorized

[ad_1]

राजस्थान के कण-कण में खेल प्रतिभाएं छिपी हैं। बाड़मेर की 14 साल की मूमल ही नहीं अब 11 साल की रेणुका पारगी भी क्रिकेट की सनसनी बनकर उभरी है।

 रेणुका का परिवार भी मूमल मेहर के परिवार की तरह आर्थिक परेशानियों का सामना कर रहा है. रेणुका के पिता मनसुख पारगी और मां रमिला देवी पिछले 10 बरसों से गुजरात के अहमदाबाद में मजदूरी का कार्य करते हैं.

राजस्थान के आदिवासी बाहुल्य जिले प्रतापगढ़ के रामेर तालाब गांव की रेणुका पारगी भी मूमल की तरह क्रिकेट की जबर्दस्त शौकिन है।

OMG! इस नन्हीं क्रिकेटर की बल्लेबाजी देख सतीश पूनिया भी हुए कायल, देखें - Rajasthan Tak

वह भी मूमल की तरह शानदार चौके-छक्के लगाती है। मूमल के बाद अब रेणुका का क्रिकेट खेलते हुए वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।

 रेणुका रामेर तालाब गांव के राजकीय प्राथमिक विद्यालय में पांचवीं कक्षा में पढ़ती है. उसके स्कूल में कुल 100 स्टूडेंट्स पढ़ते हैं. उनमें से अधिकतर क्रिकेट खेलने में रुचि रखते हैं. रेणुका को उसके टीचर ईश्वर मीणा क्रिकेट खिलाते हैं. वे उसे स्कूल की छु्ट्टी होने के बाद प्रेक्टिस करवाते हैं.

रेणुका प्रतापगढ़ जिले के धरियावाद इलाके की पिपलिया पंचायत के रामेर तालाब गांव की रहने वाली है।

क्रिकेट की जबर्दस्त फैन रेणुका ने भी इसे अपना पैशन बना रखा है। रेणुका के बल्लेबाजी देखकर लोग हैरत में पड़ जाते हैं।

 रेणुका के दो भाई हैं. वह अपने भाइयों और दादी के साथ गांव में ही रहती है. परिजनों के मुताबिक गुजरात के संतरामपुर में कडाणा डेम में उनकी जमीन डूब जाने के बाद वे 1980 में रामेर तालाब आ गए थे. रामेर तालाब करीब 200 मकान हैं. यहां प्रति परिवार करीब डेढ़ बिग्घा जमीन है. इसलिए यहां के अधिकतर लोग गुजरात जाकर गुजारा चलाते हैं.

रेणुका का परिवार भी मूमल मेहर के परिवार की तरह आर्थिक परेशानियों का सामना कर रहा है।

रेणुका के पिता मनसुख पारगी और मां रमिला देवी पिछले 10 बरसों से गुजरात के अहमदाबाद में मजदूरी का कार्य करते हैं।

 बाड़मेर की मूमल मेहर का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद यहां के टीचर और अन्य लोगों ने रेणुका की प्रतिभा को देखते हुए उसका वीडियो भी शेयर कर दिया. देखते ही देखते यह वीडियो भी वायरल हो गया. उसके बाद बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने अपने ट्वीटर हैंडल से उसका फोटो भी शेयर कर उसे शुभकमानाएं दी. सतीश पूनिया ने रेणुका को भी क्रिकेट का पूरा किट भिजवाया.

रेणुका रामेर तालाब गांव के राजकीय प्राथमिक विद्यालय में पांचवीं कक्षा में पढ़ती है। उसके स्कूल में कुल 100 स्टूडेंट्स पढ़ते हैं।

उनमें से अधिकतर क्रिकेट खेलने में रुचि रखते हैं। रेणुका को उसके टीचर ईश्वर मीणा क्रिकेट खिलाते हैं। वे उसे स्कूल की छु्ट्टी होने के बाद प्रेक्टिस करवाते हैं।

 पूनिया ने अपने ट्वीट में लिखा कि मुझे बेहद प्रसन्नता है कि बिंदास शॉट खेल रही प्रतापगढ़ की बेटी रेणुका को भी क्रिकेट किट मिल गया है. बेटियां खेलेंगी और आगे बढ़ेंगी तो समाज और देश का स्वाभिमान बढ़ेगा. बेटी को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं. यही नहीं पूनिया ने रेणुका से मोबाइल पर बात कर उसे और खेलने के लिए मोटिवट किया और जयपुर घूमाने का भी आश्वासन दिया है.

परिजनों के मुताबिक गुजरात के संतरामपुर में कडाणा डेम में उनकी जमीन डूब जाने के बाद वे 1980 में रामेर तालाब आ गए थे।

रामेर तालाब करीब 200 मकान हैं। यहां प्रति परिवार करीब डेढ़ बिग्घा जमीन है। इसलिए यहां के अधिकतर लोग गुजरात जाकर गुजारा चलाते है।

मजदूर दंपती की 11 साल की बेटी रेणुका धुआंधार क्रिकेट खेलते वायरल | 11 year old daughter of laborer couple Renuka playing smokey cricket goes viral - Dainik Bhaskar

बाड़मेर की मूमल का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद यहां के टीचर और अन्य लोगों ने रेणुका की प्रतिभा को देखते हुए उसका वीडियो भी शेयर कर दिया।

एबी डिविलियर्स की तरह शॉट मार रही आदिवासी बच्ची, वीडियो वायरल - Rajasthan Tak

देखते ही देखते यह वीडियो भी वायरल हो गया। उसके बाद बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने अपने ट्वीटर हैंडल से उसका फोटो भी शेयर कर उसे शुभकमानाएं दी।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *