[ad_1]
राजस्थान के कण-कण में खेल प्रतिभाएं छिपी हैं। बाड़मेर की 14 साल की मूमल ही नहीं अब 11 साल की रेणुका पारगी भी क्रिकेट की सनसनी बनकर उभरी है।
राजस्थान के आदिवासी बाहुल्य जिले प्रतापगढ़ के रामेर तालाब गांव की रेणुका पारगी भी मूमल की तरह क्रिकेट की जबर्दस्त शौकिन है।
वह भी मूमल की तरह शानदार चौके-छक्के लगाती है। मूमल के बाद अब रेणुका का क्रिकेट खेलते हुए वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।
रेणुका प्रतापगढ़ जिले के धरियावाद इलाके की पिपलिया पंचायत के रामेर तालाब गांव की रहने वाली है।
क्रिकेट की जबर्दस्त फैन रेणुका ने भी इसे अपना पैशन बना रखा है। रेणुका के बल्लेबाजी देखकर लोग हैरत में पड़ जाते हैं।
रेणुका का परिवार भी मूमल मेहर के परिवार की तरह आर्थिक परेशानियों का सामना कर रहा है।
रेणुका के पिता मनसुख पारगी और मां रमिला देवी पिछले 10 बरसों से गुजरात के अहमदाबाद में मजदूरी का कार्य करते हैं।
रेणुका रामेर तालाब गांव के राजकीय प्राथमिक विद्यालय में पांचवीं कक्षा में पढ़ती है। उसके स्कूल में कुल 100 स्टूडेंट्स पढ़ते हैं।
उनमें से अधिकतर क्रिकेट खेलने में रुचि रखते हैं। रेणुका को उसके टीचर ईश्वर मीणा क्रिकेट खिलाते हैं। वे उसे स्कूल की छु्ट्टी होने के बाद प्रेक्टिस करवाते हैं।
परिजनों के मुताबिक गुजरात के संतरामपुर में कडाणा डेम में उनकी जमीन डूब जाने के बाद वे 1980 में रामेर तालाब आ गए थे।
रामेर तालाब करीब 200 मकान हैं। यहां प्रति परिवार करीब डेढ़ बिग्घा जमीन है। इसलिए यहां के अधिकतर लोग गुजरात जाकर गुजारा चलाते है।
बाड़मेर की मूमल का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद यहां के टीचर और अन्य लोगों ने रेणुका की प्रतिभा को देखते हुए उसका वीडियो भी शेयर कर दिया।
देखते ही देखते यह वीडियो भी वायरल हो गया। उसके बाद बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने अपने ट्वीटर हैंडल से उसका फोटो भी शेयर कर उसे शुभकमानाएं दी।
Related
[ad_2]
Source link