पहले ही प्रयास में पास की UPSC परीक्षा, 22 साल की उम्र में बनीं आईएएस अफसर

Uncategorized

[ad_1]

ओडिशा की रहनेवाली IAS सिमी करन ने बिना कोचिंग किए अपने पहले ही प्रयास में UPSC की परीक्षा पास कर ऑल इंडिया 31वीं रैंक हासिल की है।

ओडिशा की रहने वाली सिमी करन ने आईआईटी(IIT) और UPSC जैसी दो-दो कठिन परीक्षाएं अपनी पहली ही कोशिश में पास कर लीं।

IAS Simi Karan

IAS सिमी करन का बचपन छत्तीसगढ़ के भिलाई में बिता। उनके पिता डीएन करन, भिलाई स्टील प्लांट में काम करते हैं।

सिमी ने दिल्ली पब्लिक स्कूल से ही 12वीं तक की पढ़ाई की। पढ़ाई में होनहार सिमी ने 12वीं में 98.4 प्रतिशत नंबर लाकर पूरे राज्य में टॉप किया था।

Success Story: झुग्गी-झोपड़ी में एक दिन बिताकर बदल गई जिंदगी, IIT से निकलकर बनीं IAS - success story of ias simi karan ias rank iit bombay alumni iitian ias upsc cse topper –

बाद में उन्होंने आईआईटी का एन्ट्रेंस एग्जाम दिया और उनका सलेक्शन आईआईटी बॉम्बे में हो गया। सिमी ने यहां से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की।

हालांकि उस समय तक सिमी का प्रशासनिक सेवा में जाने का कोई प्लान नहीं था। लेकिन इंजीनियरिंग के दौरान इंटर्नशिप के समय वह स्लम एरिया में बच्चों को पढ़ाने जाती थीं और यहीं से उनका मन बदला।

Attempting CSE? UPSC All India Rank 31 Shares 8 Critical Tips For The Last 4 Months

उन बच्चों की मदद करने के लिए सिमी ने किसी ऐसे प्रोफेशन में जाने का मन बनाया जिसके ज़रिए वह गरीब लोगों की मदद कर सकें। उन्हें सिविल सर्विसेज़ से बेहतर ऑप्शन और कुछ नहीं लगा।

IAS Officer Simi Karan Success Story: IIT Bombay graduate cracked UPSC Exam In 1st attempt secured AIR 31 | इस लड़की ने पहले ही अटेम्प्ट में पास कर ली UPSC परीक्षा, सिर्फ

उन्होंने बिना किसी कोचिंग के तैयारी करने का फैसला किया। टॉपर्स के इंटरव्यू देखकर और इंटरनेय की मदद से उन्होंने परीक्षा की तैयारी के लिए किताबों की लिस्ट तैयार की।

Success Story:झुग्गी झोपड़ियों में पढ़ाते हुए बनीं Upsc टॉपर, अब सर्वश्रेष्ठ ट्रेनी Ias अफसर - Success Story Of Ias Officer Simi Karan Upsc Cse 2019 Topper Air 31 Iit Bombay Alumni -

उनका कहना है कि परीक्षा की तैयारी के लिए ज्यादा रिवीजन करना चाहिए। दो अलग-अलग फील्ड और कोर्स के लिए पढ़ाई करना आसान तो नहीं था।

Success Story: 22 साल की उम्र में बनीं IAS, सिमी करन ने एक ही साल में पास की IIT और UPSC परीक्षा - success story of ias simi karan rank ias simi

लेकिन सिमी ने सेल्फ स्टडी की और बिना कोचिंग के सिविल सर्विसेज़ एग्जाम में 31वीं रैंक हासिल कर 22 साल की उम्र में अफसर बनीं।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *