[ad_1]
जीवन की धार आपको कब किस ओर ले जाए कहा नहीं जा सकता लेकिन कुछ लोग अपने जीवन की धारा अपने मन मुताबिक ले जाते हैं।
इसी का उदाहरण है RAS धारा सिंह मीना। सवाई माधोपुर जिले के छोटे से गांव बनोटा के रहने वाले इस अधिकारी ने जिस स्कूल से शिक्षा ग्रहण की।
अब उसी स्कूल को लाखों से नहीं बल्कि करोड़ों की लागत से तैयार करवा रहा है।
आपको बता दें बनोटा गांव के राजकीय विद्यालय से ही धारा सिंह मीना ने अपनी स्कूली शिक्षा प्राप्त की उस समय यह विद्यालय 12वीं तक नहीं हुआ करता।
इसी के चलते धारा सिंह ने भी अपनी आगे की पढ़ाई जिले की अन्य स्कूल से ग्रहण की।
ऐसे में अक्सर ग्रामीणों में यह बात होती थी कि हमारे गांव में भी बारहवीं कक्षा तक का विद्यालय होना चाहिए।
ऐसे तो हर पुत्र अपने पिता की बात को ‘सर आंखों पर रखता है’ लेकिन इस मामले में धारा सिंह की बात अलग है क्योंकि पिता गजानंद के कहने पर विद्यालय के जर्जर होते भवन को बनाने की जिम्मेदारी ले ली।
अब यह विद्यालय भवन करोड़ों रुपए की लागत से तैयार होने जा रहा है इसको लेकर आसपास के इलाके में खासी चर्चा होती है।
आरएएस धारा सिंह मीना ने बताया कि इसी स्कूल से मैंने शिक्षा प्राप्त की थी ऐसे में इसकी खराब हालत को देखकर मन दुखी हुआ तो बस फिर पिताजी के कहने पर ठान लिया कि कैसे भी हो इसे बनवाना है।
इस मुहिम मे आम लोगों के साथ-साथ भामाशाह को भी जोड़ा गया इलाके के लोगों ने इसके लिए फंड एकत्रित किया।
आज यह फंड लगभग 1.25 करोड़ तक पहुंच गया है। इसमें सरकार की ओर से प्राप्त राशि भी शामिल है।
आपको बता दें धारा सिंह मीना 2011 बैच के आरएएस अधिकारी हैं और वर्तमान में भू प्रबंध अधिकारी एवं पदेन राजस्व अपील अधिकारी (सीकर) के पद पर कार्यरत हैं।
Related
[ad_2]
Source link