अपने स्कूल और गुरुओं का कर्ज़ उतार रहा राजस्थान का ये RAS अधिकारी, जानिए कैसे?

Uncategorized

[ad_1]

जीवन की धार आपको कब किस ओर ले जाए कहा नहीं जा सकता लेकिन कुछ लोग अपने जीवन की धारा अपने मन मुताबिक ले जाते हैं।

इसी का उदाहरण है RAS धारा सिंह मीना। सवाई माधोपुर जिले के छोटे से गांव बनोटा के रहने वाले इस अधिकारी ने जिस स्कूल से शिक्षा ग्रहण की।

RAS मीणा

अब उसी स्कूल को लाखों से नहीं बल्कि करोड़ों की लागत से तैयार करवा रहा है।

आपको बता दें बनोटा गांव के राजकीय विद्यालय से ही धारा सिंह मीना ने अपनी स्कूली शिक्षा प्राप्त की उस समय यह विद्यालय 12वीं तक नहीं हुआ करता।

Fathers day 2019 special story for jaipur adm dhara singh meena | Fathers  Day 2019 : कभी गांव में नहीं था कोई अफसर, किसान पिता ने बेटे को बनाया RAS,  अब है

इसी के चलते धारा सिंह ने भी अपनी आगे की पढ़ाई जिले की अन्य स्कूल से ग्रहण की।

ऐसे में अक्सर ग्रामीणों में यह बात होती थी कि हमारे गांव में भी बारहवीं कक्षा तक का विद्यालय होना चाहिए।

Dhara Singh Meena RAS posted as Addl Collector & ADM- Sikar, Rajasthan |  Indian Bureaucracy is an Exclusive News Portal

ऐसे तो हर पुत्र अपने पिता की बात को ‘सर आंखों पर रखता है’ लेकिन इस मामले में धारा सिंह की बात अलग है क्योंकि पिता गजानंद के कहने पर विद्यालय के जर्जर होते भवन को बनाने की जिम्मेदारी ले ली।

Dhara Singh Meena R.A.S. | Dhara Singh Meena | Flickr

अब यह विद्यालय भवन करोड़ों रुपए की लागत से तैयार होने जा रहा है इसको लेकर आसपास के इलाके में खासी चर्चा होती है।

Dhara Singh Meena R.A.S. | Dhara Singh Meena | Flickr

आरएएस धारा सिंह मीना ने बताया कि इसी स्कूल से मैंने शिक्षा प्राप्त की थी ऐसे में इसकी खराब हालत को देखकर मन दुखी हुआ तो बस फिर पिताजी के कहने पर ठान लिया कि कैसे भी हो इसे बनवाना है।

Dhara Singh Meena (@dsbanota) / Twitter

इस मुहिम मे आम लोगों के साथ-साथ भामाशाह को भी जोड़ा गया इलाके के लोगों ने इसके लिए फंड एकत्रित किया।

Ras officer of rajasthan is repaying the debt of his teachers and school  know how - अपने गुरुओं और स्कूल का कर्ज़ उतार रहा राजस्थान का ये RAS  अधिकारी, जानिए कैसे? –

आज यह फंड लगभग 1.25 करोड़ तक पहुंच गया है। इसमें सरकार की ओर से प्राप्त राशि भी शामिल है।

आपको बता दें धारा सिंह मीना 2011 बैच के आरएएस अधिकारी हैं और वर्तमान में भू प्रबंध अधिकारी एवं पदेन राजस्व अपील अधिकारी (सीकर) के पद पर कार्यरत हैं।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *