अनार-सेब को मात दे रहा है राजस्थानी धोरो का टमाटर, 500 ग्राम तक वजन में है ये लाल टमाटर

Uncategorized

[ad_1]

पश्चिमी राजस्थान के धोरो में आए दिन किसान नवाचार कर रहे है।

अब यहाँ के किसानो ने 100 से 500 ग्राम वजनी टमाटर की पैदावार करना भी शुरू कर दिया है।

अनार एवं सेब को मात दे रहा है राजस्थान का ये टमाटर, वजन में 100 से 500  ग्राम तक का है ये लाल टमाटर. - National news

एक समय था जब यहाँ के धोरो में फल फ्रूट नजर नहीं आते थे लेकिन आज अधिकतर किसानो ने खेती की  नवीन तकनीक अपनाकर थार के धोरो को हरा-भरा कर दिया है।

अब यहाँ पर ऐसा कोई फल या सब्जी नहीं होगी जो थार के धोरो में नहीं मिलती होगी।

बाजार में अक्सर आपने 50 से 100 ग्राम के लाल टमाटर देखे होंगे।

लेकिन पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर जिले के निकटवर्ती पादरू गांव के अमरतिया बेरा के किसान के यहाँ पर एक टमाटर 100 से 500 ग्राम के लगभग है।

Tamatar ki kheti:यह टमाटर बिक रहे 600 रूपए किलो

जो देखने में सेब या अनार को भी मात दे रहा है और खाने में भी बड़ा स्वादिष्ट है।

पादरू के एक किसान ने अपने खेत में एक बीघा जमीन में टमाटर के पौधे लगाए है। होली के आसपास टमाटर की भरपूर मात्रा में उपज प्राप्त होती है।

जानें ! घर पर चेरी टमाटर उगाने का तरीका और फायदा - Learn! Method and  benefits of growing cherry tomatoes at home

इस टमाटर की जिले भर में अधिक मांग रहती है। बाजार में ये टमाटर 40 से 80 रु किलो में मिल रहा है।

इस बेर पर होने वाले टमाटर का भार 100 से 500 ग्राम तक हो रहा है। ऐसे में एक किलो में दो से तीन टमाटर ही मिलते है।

जानें ! घर पर चेरी टमाटर उगाने का तरीका और फायदा - Learn! Method and  benefits of growing cherry tomatoes at home

टमाटर लाल और बड़ा होने के साथ ही अधिक स्वादिष्ट होने के कारण इसकी मांग अधिक रहती है।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *